महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- कोल्हुई। थानाक्षेत्र के गुरचिहा गांव में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। कोल्हुई पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों के मुताबिक 23 वर्षीय युवक अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर सोया हुआ था। परिजन आवाज देकर बुलाने का प्रयास किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की के रास्ते देखा तो युवक छत की कुंडी से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दी। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि परिजन किसी तरह का करवाई नही चाहते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...