चंदौली, जुलाई 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह एक युवक ने अधेड़ पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस दौरान युवक ने ब्लेड से अधेड़ पर तीन से चार वार किये। इस दौरान अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने उसे राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीडीडीयू नगर के सटे कूढ़े खुर्द गांव निवासी 52 वर्षीय लक्ष्मण यादव मंगलवार की सुबह नगर के सुभाष नगर के आगे पेट्रोलपंप के पास किसी कार्य से गये थे। अपना कार्य निपटाने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे। तभी एक युवक वहां आया और उसने ब्लेड से लक्ष्मण के चेहरे और छाती पर तीन से चार वार कर दिये। इस दौरान वहीं गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के बाद पीड...