गंगापार, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बादीपुर निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र सन्त लाल उर्फ खूंटी कस्बे में पावरलूम चलाता था। शुक्रवार की दोपहर कारखाने पर काम करके घर आया। घर पर किसी बात से नाराज़ हो कर वह पास के समीप तालाब में कूद गया। जब तक लोग उसे निकालने की कोशिश करते वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहुत मशक्कत की लेकिन मुकेश कुमार का शव नहीं निकाल सके। शाम को गोताखोरों की सहायता से मुकेश कुमार के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना से घर में कोहराम मच गया। मुकेश की मां उर्मिला देवी, पत्नी रुपांशी बच्चे दिशा और सिद्धार्थ तथा छोटे भाई भोला का रो-रो कर बुरा हाल है। मुकेश के तालाब में कूदने सही कारण कोई नहीं बता सका। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...