हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को ढाई किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुताबिक गुरुवार शाम को चेकिंग के दौरान एक युवक पीठ पर बैग टांगे रेलवे प्लेटफार्म की ओर से आता दिखा। पुलिस को देखकर वह घबराकर वापस मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में युवक के बैग से 2.052 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमित गुप्ता (35) निवासी लोधामंडी, कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...