नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, का. सं.। रोहिणी जिला अदालत ने वर्ष 2018 में एक व्यक्ति पर ईंट और चाकू से हमला करने वाले मोहम्मद सलीम को हत्या के प्रयास का दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में सफल रहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता जग्गी की हत्या के इरादे से ही हमला किया था। यह मामला 25 नवंबर 2018 का है। शिकायत के मुताबिक, जग्गी अपने ऑफिस से लौट रहे थे। रास्ते में डाबड़ी एक्सटेंशन के पास सलीम ने उन पर हमला कर दिया। घटना में जग्गी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...