हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी झाड़ियों के पीछे छिपा हुआ था और पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुश्यंत उर्फ लक्की पुत्र अमन सिंह, निवासी ड्रीम सिटी कॉलोनी, ज्वालापुर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...