समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत हजपुरवा पंचायत के वार्ड 8 मटियारा गांव से मंगलवार की रात एक युवक के घर से गायब होने का मामला सामने आया है। इस बाबत गायब युवक के पिता राजेश कुमार सहनी ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि उनका पुत्र अनिकेत कुमार (18) रात में घर पर ही था। लेकिन बुधवार की सुबह घर में नहीं मिला। जिसके बाद आस पास काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिलने पर थाने में आवेदन दिया है।आवेदन में यह भी बताया गया है कि युवक का मोबाइल और चप्पल घर पर ही मिला है। अपर थानाध्यक्ष शब्बीर खान ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...