प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- देल्हूपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र स्थित दुर्गा देवी डिग्री कॉलेज के पास से दो जुलाई को बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस देल्हूपुर और रानीगंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित तौकलपुर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वांछित रितेश यादव निवासी ग्राम यहियापुर थाना दिलीपपुर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...