बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- नरौरा के गांधीघाट पर मोहल्ला गोपालपुरी निवासी टीटू (21) पुत्र देवीराम बैराज के निकट गंगा में डूब गया। अभी तक डूबे युवक का पता नहीं चला है। एनडीआरएफ डूबे युवक की गंगा नदी के तलाश कर रही है। नगर पंचायत नरौरा के मोहल्ला गोपालपुरी निवासी टीटू पुत्र देवीराम गांधीघाट पर रविवार को गया था। घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई। लेकिन वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला। काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकलने पर किनारे देख रहे लोगों में चिंता हुई। स्थानीय तैराकों ने गंगा में टीटू की पानी की तलाश शुरू की। लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका। लोगों की सूचना पर नरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम को बुलाकर गंगा नदी में लापता हुए टीटू की तलाश में कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...