विकासनगर, जनवरी 29 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। हरबर्टपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने बताया कि रात को चौकी पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों को सेपियंस स्कूल के पास हरबर्टपुर चौक से विकासनगर की तरफ आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर जब आवाज देकर उसे रुकने के लिए कहा तो वह तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान साबिर पुत्र सगीर निवासी ढकरानी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरी के इरादे से घूम रहा था। तलाशी लेने प...