काशीपुर, मई 1 -- काशीपुर संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 2.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्ला अल्ली खां ढेला नदी के पास बने खंडहर में टीम ने एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फुरकान पुत्र अतीक अहमद निवासी हौज वाली मस्जिद अल्ली खां बताया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसआई मनोज धोनी, कांस्टेबल अमरदीप सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वà¤...