प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मिरिया गांव निवासी सदाशिव पाल का 40 वर्षीय बेटा जितेन्द्र पाल परिवार संग पंजाब में निजी कारोबार करते हैं। ससुर का निधन होने पर वह पंजाब पत्नी बच्चों संग भोपाल गया। ससुर की तेरहवीं कार्यक्रम के बाद बुधवार को पत्नी रेखा, एक बेटे, एक बेटी संग पैतृक घर मिरिया आया। जितेन्द्र के पिता सदाशिव ने बताया सभी लोग रात में खाना खाकर सोए। रात करीब ढाई बजे उसे अटैक पड़ा तो उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...