लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के टोल गेट से पहले बाईपास मोड़ के निकट मुख्य सड़क पर सोमवार को बाइक से बहन को ससुराल पहुंचाने जा रहे युवक को पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवारी विभाग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 112 डायल पुलिसकर्मी मुकेश कुमार एवं सुनैना कुमारी ने बताया कि कजरा थाना के चंपानगर निवासी नेपाली मंडल का 22 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार अपनी बहन व एक अन्य छोटे बच्चों को लेकर बेगूसराय जिला के जीरो माइल स्थित बहन की ससुराल जा रहा था। बाईपास मोड़ के निकट पीछे से आ रहे अनियंत्रित हाईवे ने टक्कर मार दिया जिसमें बाइक चालक प्रदुमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गनीमत रही कि पीछे बैठ...