सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर। नकुड़ क्षेत्र के गांव मुगल माजरा निवासी सौरभ सिंह से ऑनलाइन ठगी कर साइबर अपराधियों ने 99,895 रुपये की रकम उड़ा ली थी। पीड़ित ने 31 जुलाई को साइबर क्राइम थाना सहारनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक की रकम वापस कराई। जानकारी के अनुसार सौरभ ने कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया, जहां एक फर्जी नंबर से संपर्क होने पर उसे लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से रकम कट गई। साइबर क्राइम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक में ट्रांजैक्शन को होल्ड कराया और पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी। एएसपी मनोज कुमार यादव ने नागरिकों से अपील की कि किसी अजनबी से ओटीपी, पासवर्ड या बैंक जानकारी साझा न करें। साइबर ठगी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 19...