लखीमपुरखीरी, मई 15 -- सिंगाही। थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को जंगली जहरीले सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने युवक को आनन-फानन में निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के सिंगहा खुर्द का रहने वाला किशन अपनी बाग गया था। वहीं पर झाड़ियों में छिपे हरे रंग के सांप ने उसे डस लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सांप को भगाया और किशन को तुरंत निघासन अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखीमपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...