फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- नवाबगंज । नगर के मोहल्ला रायपुर निवासी अनुज कुमार का घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खेत है। खेत में ही अनुज कुमार की समर सेविल लगी है। वह शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे समर पर बैठा था। उसी समय खेत से निकले जहरीले सांप ने पैर के अंगूठे में काट लिया। सांप के काटने से उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसको देखा और घर पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको बाइक पर बिठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि अनुज कुमार की पत्नी सुहानी 12 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे घर के कमरे में रखे बक्शे से कुछ कपड़े निकल रही थी। उसी बक्से के नीचे से निकले एक सांप ने सुहानी के पैर में काट लिया। सांप के काटने से सुहानी की चीख निकल गई। ची...