कौशाम्बी, जनवरी 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के पथरा कला निवासी बन्ने खां पुत्र स्व. वाहिद ने बताया कि 14 जनवरी की शाम वह सब्जी लेने अषाढ़ा चौराहा गया था। वहां जमदुआ गांव के कल्लू को खरीदारी के दौरान धक्का लग गया। इसी बात को लेकर उसने गाली-गलौज किया। विरोध करने पर कल्लू ने अपने भाई पद्दू व साथी राजेश के साथ मिलकर पिटाई कर दी। घटना देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...