कौशाम्बी, मई 30 -- कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा के एक युवक को दबंगों ने सरिया से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मामूली बात को लेकर दबंगों ने घटना अंजाम दी है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। परसरा निवासी मोहित कुमार पुत्र स्व. कृष्ण मोहन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार की शाम को चंदीपुर पेट्रोल पंप पर पानी पीने गया था। वहीं गांव के ही प्रफुल कुमार मिश्र उर्फ दीपू मिश्र पुत्र ज्वाला प्रसाद और महेंद्र पांडेय उर्फ छोटा पुत्र भैय्यन पांडेय पहुंच गए। मामूली बात को लेकर पहले गाली-गलौज किया। विरोध करने पर गाड़ी से सरिया निकालकर पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ सरिया का प्रहार किया गया। इससे शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। जब वह बेसुध हो गया तो वह हमलावर भाग निकले। पुलिस ने मोहित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश...