नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मॉडल टाउन इलाके में बुधवार दोपहर हुई विवाद की घटना में पहलवान युवक अंकित ने परमानंद नामक दुकानदार को सड़क पर पटककर बुरी तरह घायल कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में अंकित परमानंद को उठाकर जोर से पटकता दिखा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। इसके बावजूद आरोपी हमला करता रहा, जबकि आसपास मौजूद लोग सिर्फ देखते रहे। घायल को बाद में बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...