हापुड़, जुलाई 26 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में दुकान पर सामान लेने के दौरान हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जाकनरी के अनुसार मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनके छोटे भाई रोहित व सचिन की पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से दुकान पर सामान लेने के दौरान कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इससे गुस्साये आरोपियों ने सचिन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज कर सचिन को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों का मोहल्ले के गणमान्य लोगों के समक्ष आपसी समझौता हो गया था। पीड़ित पक्ष ने किसी प्रकार की कोई क...