बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के डेरवा गनेशपुर गांव में एक युवक पर डंडे, कड़ा और लोहे की रॉड से हमले का मामला सामने आया है। इसी गांव के अश्वनी कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि गुरुवार की शाम उनका पुत्र आयुष (25) घर से अपनी दुकान पर जा रहा था। करीब साढ़े पांच बजे रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे चौरवा निवासी राहुल यादव, मनीष यादव, नीरज यादव समेत कुछ अज्ञात आरोपियों ने आयुष को रोक लिया और बिना किसी कारण के डंडे, कड़ा और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी। बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। वाल्टरगंज पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई आनंद कुमार सिंह को सौंपी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...