गाजीपुर, जून 18 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर बलभद्र त्रमोहानी के समीप मंगलवार को युवक को घेरकर 20 हमलावरों ने लाठी- डंडा से पीटकर अचेत कर दिया। उस पर फायर भी झोंका, लेकिन बच गया। युवक को मरा हुआ समझकर हमलावर भाग गए। दिन दहाड़े घटना को लेकर मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने घायल को निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। हालत खराब होते देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से परिजन दहशत में आ गए हैं। रामपुर बलभद्र निवासी 22 वर्षीय हेमंत लाल यादव अपने घर से बाइक से बाजार जा रहे थे। जैसे ही गांव के कुछ दूर गए कि त्रिमुहानी पर 20 की संख्या में हमलावरों ने रोक लिया। जब तक वह कुछ समझने की कोशिश करते कि लाठी- डंडा से हमलावर उस पर टूट पड...