मिर्जापुर, अप्रैल 10 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव निवासी कृपा राम सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि हमारे भतीजे राजन को गांव के ही मनबढ़ किस्म के व्यक्तियों ने लाठी डंडे से मार पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई है। और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि गांव के ही बघेल यादव व आजाद यादव पुत्र श्यामलाल ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे मेरे भतीजे राजन को लाठीञडंडे से बुरी तरह से पीटाई क़ी l जिससे वह गंभीर रूप घायल गया l तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। जांच कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...