फतेहपुर, जनवरी 14 -- बहुआ। ललौली थाना के दतौली गांव निवासी युवक रमेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मंगलवार दोपहर वह गांव स्थित सुदामा फौजी की किराने की दुकान में समान खरीदने के लिए गया था। तभी पहले से घात लगाए बैठे कालू और आल्हा ने उसे पीछे से पकड़ लिया। गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे लाठियों से पीटते हुए उसका सिर फोड़ दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शोर मचाने पर भीड़ इकठ्ठा होने लगी तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...