प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- पंडित का पुरवा खालसा सादात निवासी भोलानाथ ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह उसका भाई नलकूप पर फूल तोड़ने गया था तो उसे करंट का झटका लगा। करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत भी हो गई थी। गांव में रहने वाले आरोपित से उलाहना देने पर वह और उसकी पत्नी ने गाली देते हुए पीड़ित और उसके परिवार को मार डालने की धमकी दी। भोलानाथ का आरोप है कि आरोपित ने जान बूझकर खेत में बिजली का करंट लगा दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...