मेरठ, अक्टूबर 8 -- मेडिकल पुलिस, शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक के बाहर युवक को रौंदकर मारने वाले आरोपी की न तो पहचान कर पाई और न ही कोई सुराग हाथ लगा। आरोपी ने कार से युवक को रौंद डाला था और मौके से कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच की बात कर रही है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक के सामने सोमवार रात एक कार सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया था। युवक को कार सवार ने घसीट दिया था, जिसके बाद आरोपी कार लेकर ए-ब्लॉक में फरार हो गया था। लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की छानबीन की बात कही, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। मंगलवार को पुलिस न तो मृतक की शिनाख्त कर पाई और न ही आरोपी हाथ आया। पुलिस वाहन को ...