हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के चित्रगुप्त नगर निवासी अमन पुत्र रितु शर्मा पर कुछ युवकों ने मंगलवार की दोपहर को करीब चार बजे अचानक से हमला कर दिया। उसे रोडपर गिरा कर लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक से मारपीट के मामले की जानकारी ली। पुलिस मारपीट के मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...