गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेत लेकर जा रहे युवक को तीन दबंगों ने रोककर उसके साथ मारपीट की। कनावनी में रहने वाले अनिल के अनुसार उनका भाई कालू रेत मंडी में काम करता है। 30 दिसंबर की रात कालू रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेत लेकर जा रहा था। रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब भाई ने इसका विरोध किया तब तीनों ने उसे बुरी तरह पीटा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...