प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- बाघराय। जेठवारा थाना क्षेत्र के राम नगर नगरिया कानूपुर गांव निवासी सत्येन्द्र सरोज उर्फ सोनू ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 26 सितंबर सुबह करीब आठ बजे वह अपनी बहन पूजा पत्नी विकास सरोज के घर से लौट रहा था। जैसे ही बाघराय थाना क्षेत्र के कर्बला बिहार के पास पहुंचा। दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और गालियां देते हुए पीटा। आसपास के लोगों के दौड़ने पर जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित सत्येन्द्र उर्फ सोनू की तहरीर पर पुलिस ने राजेश सरोज, धीरेन्द्र निवासी मुसन्नापुर कुंडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...