पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- बीसलपुर। रूस में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवक से ठगी किये वाले पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी राकिब खां ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि आदिल खां उर्फ बंटी मोहल्ला हबीबुल्ला जनूबी व शाहिद खां उर्फ बब्बू आदि ने कहा कि रूस में अच्छी नौकरी है। वहां कंपनी में काम कराने का प्रलोभन देकर 2.50 लाख ले लिए। पर नौकरी नहीं लगी। जब रुपये वापस मांगे तो उन्होंने दोबारा रुपये मांगने पर देख लेने की धमकी दी। रूस भेजने के नाम पर ठगी करने वाले मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी आदिल खां उर्फ बंटी, पीलीभीत निवासी शाहिद खां उर्फ बब्बू व गांव चंदोई निवासी समीम अंसारी, शाकिर व इकबाल हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हि...