प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रंजीतपुर निवासी अनुसूचित जाति का युवक संजय कुमार 12 नवंबर को सब्जी खरीदने जा रहा था। आरोप है कि हनुमान मंदिर मौर्या चौराहा के पास चिलबिला के ही रफ्तार सिंह और तीन-चार अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले में मारपीट और एससीएसटी का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...