बलिया, अगस्त 12 -- बलिया। शहर के काजीपुरा निवासी 30 वर्षीय जुगनू को सोमवार की रात मोहल्ला में कुछ लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रामलीला मैदान के पास एक सैलून में काम करने वाला जुगनू रात में दुकान से घर लौट रहा था। काजीपुरा मोहल्ला में पहुंचने पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...