मुरादाबाद, अप्रैल 15 -- मामूली कहासुनी को लेकर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर-22 निवासी अनीश पुत्र महबूब ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि सोमवार की रात मामूली बात को लेकर उसके पड़ोसी से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह उसके पड़ोस के पिता-पुत्रों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...