प्रयागराज, जुलाई 16 -- भोजन लेने होटल गए युवक को मारपीट कर नगदी और सामान लूटने की घटना सामने आया है। पीड़ित ने अपने ही एक दोस्त और उसके साथियों पर आरोप लगाते हुए जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अल्लापुर निवासी वासु अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह 12 जुलाई की रात लगभग 11:30 बजे दोस्त सौमिल श्रीवास्तव के साथ टैगोर टाउन स्थित होटल भोजन लेने गया था। मुट्ठीगंज निवासी उसका दोस्त जय किशन अपने कुछ साथियों के साथ मिला। कार का दरवाजा खुलवाया। बेल्ट व पत्थर से उस पर हमला कर दिया। उसके गले से सोने की चेन, घड़ी, पर्स, ब्रेसलेट और पैसे लूटकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...