गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी में होली चौक के निकट एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में युवक को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। गांव खिंदौड़ा निवासी अब्दुल सलाम के अनुसार, उनका पुत्र अब्दुल रहमान घर से मेडिकल स्टोर जा रहा था। रास्ते में होली चौक के निकट गांव निवासी सरफराज ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और गाली-गलौज की। विरोध करने पर अब्दुल रहमान को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसके सिर में पत्थर मारा गया। लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। घायल को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से दिल्ली रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...