शामली, मार्च 4 -- गांव बलवा में खेत से चारा काटकर लौट रहे एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घर में घसीटकर बंधक बनाने का प्रयास किया। तमंचे की बट से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और 10 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी दलित महेंद्र सिंह ने बताया कि एक मार्च को वह खेत से चारा काटकर गांव लौट रहा था। रास्ते में शमशाद पुत्र रफीक व उसके छोटे *ााई लोटन ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे की बट से हमला कर दिया और लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से मारपीट की तथा घर में घसीटकर बंधक बनाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये के करीब नगदी *ाी छीन ली। किसी तरह पीड़ित महेंद्र ने वहां से *ाागकर जान बचाई। आरोपियों ने उसे धमकी दी है। वहीं म...