बागपत, मई 22 -- भड़ल गांव निवासी युवक को उसके साथी पहले दिल्ली ले गए वहां उसके साथ मारपीट कर दी गई। घायल युवक को बेहोशी की हालत में भड़ल गांव में फेंककर चले गए। पीड़ित ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। भड़ल गांव निवासी बाबूराम ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसे बुधवार दोपहर करीब एक बजे गांव का ही एक युवक यह कहकर अपनी गाड़ी में बैठकर ले गया की उसे अपना मामा बावली गांव छोड़कर आना है। वह युवक के साथ गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद वह अपने मामा को बावली छोड़कर उसे अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां उसने तीन चार युवक और बुला लिए। तथा उसके साथ पहले वहीं मारपीट की गई फिर गाड़ी में मारपीट करते हुए लाए। बाद में देर शाम भड़ल में पानी की टंकी के पास गाड़ी से फेंककर भाग गए। जिसकी उसने दोघट थाने पर तहरीर दी है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि माम...