मऊ, जून 19 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में मंगलवार की देर शाम दबंगों ने एक युवक को कमरे में बंदकर मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही साथ गला रेतने का भी प्रयास किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को बंद कमरे से बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया, जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अरविंद का गांव के ही प्रताप के साथ किसी बात को लेकर एक माह पूर्व विवाद हो गया था। मामला जब रामपुर थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया था। इसी बात की रंजिश को लेकर मंगलवार की देर शाम ट्यूबवेल पर जाते समय ...