जहानाबाद, जुलाई 11 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में मारपीट हुई है जिसमें 23 वर्षीय अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद जख्मी हालत में परिजनों ने अमन कुमार को सदर अस्पताल लाया जहां पर स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। जख्मी अमन कुमार के पिता अजय पासवान ने बताया कि मेरे पुत्र को टारगेट कर कुछ के द्वारा मारपीट किया गया है। जिसके कारण मेरा पुत्र जीवन मौत से पटना अस्पताल में जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...