फिरोजाबाद, नवम्बर 27 -- शिकोहाबाद के नगला खंगर क्षेत्र के नगला जोरे में दबंगों ने ठेले पर नाश्ता करते समय उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किसन मोहन पुत्र रमेश निवासी नगला जोरे थाना नगला खंगर 26 नवंबर की शाम गदोखर चौराहा पर नाश्ता रहा था। तभी गांव के विवेक पुत्र सत्यवीर, विकास पुत्र राजबाहदुर निवासी मईखास, योगेश पुत्र साधु निवासी गोंविदपुर थाना मक्खनपुर शराब के नशे में आकर उसके साथ घेरकर गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने युवक पर हमला शुरू कर दिया। आरोपियों ने युवक को लाठी डंडे से जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...