संभल, दिसम्बर 14 -- कोतवाली के मेला ग्राउंड के पास 12 दिसंबर को कुछ लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीता रोड निवासी अमित पुत्र सुभाष ने बताया कि 12 दिसंबर सुबह 12 बजे निजाम हाउस गणेश मेला ग्राउण्ड के पास राशन लेने जा रहा था। तभी वहां पर समर्थ निवासी सीता रोड, अंकित पुत्र व दो अज्ञात ने रास्ते में रोकर को लात घूसो से मारपीट कर गाली गलौज की। इस दौरान चाकू मारकर घायल करने की कोशिश की। इस दौरान अमित ने फोन कर अपनी पत्नी व भाई, पुलिस को बुला लिया। अमित ने समर्थ, अंकित व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...