बलिया, जुलाई 5 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के संदवापुर गांव निवासी 30 वर्षीय रजनीश कुमार यादव को गुरुवार की रात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जाते-जाते हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित रजनीश यादव बिजली विभाग में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य करते हैं। बताया कि रात में करीब नौ बजे बलिया से बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही भड़ीकरा चट्टी के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने अपनी बुलेट को रजनीश की बाइक के सामने खड़ा कर दिया और अचानक हमला बोल दिया। पीटकर बुरी तरह घायल करने के बाद भाग गए। परिजनों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएग...