आगरा, फरवरी 17 -- क्षेत्र के बनूपुरा गांव में दावत खाने ननिहाल में आए एक युवक को गांव के ही नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर में गुड्डो देवी पत्नी केशवदेव निवासी बनूपुरा ने बताया कि उनका धेवता मंयक पुत्र भगवान सिंह गत 14 फरवरी को अपने ननिहाल बनूपुरा आया था। तभी गांव के तीन नामजदों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...