छपरा, जुलाई 27 -- तरैया । पोखरेड़ा गांव में एक युवक को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। यल युवक गुडु कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। लिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले टूटे फूटे इंजेक्शन का अस्पताल प्रभारी ने किया निरीक्षण तरैया । प्रखंड के रामकोला प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक्सपायर दवा एवं इंजेक्शन तोड़फोड़ कर फेंके मिले थे । इस सम्बंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ आलोक बिहारी शरण ने निरीक्षण किया। तत्पश्चात अस्पताल प्रभारी ने रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछा है कि कैसे दवा स्कूल परिसर में पहुंचा। इंजेक्शन का एम्पुल तोड़ फोड़कर फेंके गये हैं । इस सम्बंध में उक्त स्कूल के एचएम उदय कुमार कुशवाहा ने अस्पताल प्रबंधक से शिकायत भी की है। उक्त मामला की जांच की जा रही है।...