मऊ, अगस्त 19 -- चिरैयाकोट। नगर के धर्मदास मोहल्ला में सोमवार की रात रोटी खरीदने गए युवक को अज्ञात कारणों से मनबढ़ों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कमालचक मुहल्ला निवासी अमीत मौर्य पुत्र दुर्गा प्रसाद ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि उसका भाई चमन मौर्य सोमवार की देर शाम रोटी खरीदने धर्मदाश मुहल्ला के पास गया था। इस दौरान अज्ञात कारणों से विपक्षीगण दीपक पासी, मनीष कुमार,संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, करन कुमार सहित 20 से 25 की संख्या में मनबढ़ युवकों ने लाठी डण्डा और धारदार हथियार से म...