छपरा, फरवरी 7 -- मकेर । थाना क्षेत्र के महेश छपरा गांव के भूटकुन राम के पुत्र नागेन्द्र राम को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसने बाघा कोल गांव के मिन्टु सहनी सहित पांच लोगों पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना पांच फरवरी की दोपहर की है जब वह अपने घर से बाघा कोल जा रहा था कि रास्ते में पीपल के पेड़ के पास आरोपी लोगों ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। मना करने पर मारपीट की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रामबहादुर विचार मंच के तत्वाधावन में 9 को मिलन समारोह दाउदपुर(मांझी)। रामबहादुर विचार मंच के तत्वावधान में नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर- दाउदपुर के परिसर में इस बार भी 9 फरवरी को नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।...