आजमगढ़, अप्रैल 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। सोशल मीडिया पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में 5-6 लोग लाठियों से एक युवक को पीट रहे हैं। यह वीडियो जहानगंज थाना क्षेत्र के सुम्भी बाजार का बताया जा रहा है। हालांकि हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रही वीडियो में सिवान के एक खंडहर मकान का अवशेष है। आस-पास 5-6 लोग है। एक युवक को कुछ लोग पकड़े हुए हैं, और तीन लोग बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। युवक को मारने पीटने का वीडियो भी बना रहे हैं। पिटाई के बाद युवक गिर जाता है, इसके बाद भी उसे पीट रहे है। तालीबानी फरमान सुनाते हुए जमीन पर थूक कर उससे चटवा रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...