अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देररात कुछ लोगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि उससे 10 हजार रुपये चौथ भी मांगी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को जेल भेज दिया है। विष्णुपुरी बेला मार्ग निवासी तुषार शर्मा के अनुसार शनिवार देररात साढ़े 11 बजे वे रेलवे स्टेशन पर मैगी खाने के लिए गए थे। वहां सात-आठ लड़के नशे में उनके गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि ये लोग पहले भी धमकी दे चुके हैं। साथ ही अलीगढ़ में रहने के नाम पर 10 हजार रुपये की चौथ मांगी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। धारदार हथियार से चेहरे, आंख, नाक व छाती पर वार किए। 2300 रुपये जेब से निकालकर धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकद...