प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- प्रतापगढ़ शहर में बेल्हादेवी के पास स्थित मोहल्ले में बुधवार रात एक युवक को बांधकर पीटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चोर की आशंका में लोगों ने रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची तो पता चला कि वह अमेठी पहाड़गंज पूरे बसावन का रहने वाला विवेक तिवारी है। सूचना पर उसके भाई कोतवाली पहुंचे। उन्होंने मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...