बरेली, दिसम्बर 19 -- कैंट इलाके में घर आए युवक को सास-बहू ने बल्ली से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर लोग जुट गए और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को किसी तरह छुड़ाया और थाने ले गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसकी तहरीर पर कैंट थाने में सास-बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट इलाके का रहने वाला युवक झांकी में काम करता था। उसके मुताबिक, पड़ोस की महिला भी उसके साथ झांकी में काम करती थी। दोनों इसी सिलसिले में वाराणसी गए थे। वहां उनमें विवाद हो गया तो युवक वहां से चला गया था। मौके पर उसका बैग छूट गया था तो उसी महिला के पास था। वही बैग लेने वह महिला के घर आया तो उसने सास के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया। बल्ली से बांधकर दोनों ने उसकी पिटाई कर ली। डंडे से जमकर पीटा। महिला ने ही इसकी सू...